सिमरिया स्टेशन पर विभिन्न मांगो को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति गढहरा के द्वारा एक दिवसीय अन्न त्याग सत्याग्रह का आयोजन

DNB Bharat Desk

 

समिति के द्वारा दिए गए 8 सूत्री मांग में प्रमुख रूप से तिलरथ-जमालपुर गाड़ी का विस्तारीकरण कर दिनकर ग्राम सिमरिया तक करना

डीएनबी भारत डेस्क

दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर आज समाज सेवा संघर्ष समिति गढहरा के द्वारा एक दिवसीय अन्न त्याग सत्याग्रह रविवार को किया गया। जिसमें सत्याग्रह पर बैठे समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह सत्याग्रह का दूसरा सोपान है सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को एक मांग पत्र दिया गया।

- Sponsored Ads-

सिमरिया स्टेशन पर विभिन्न मांगो को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति गढहरा के द्वारा एक दिवसीय अन्न त्याग सत्याग्रह का आयोजन 2समिति के द्वारा दिए गए 8 सूत्री मांग में प्रमुख रूप से तिलरथ-जमालपुर गाड़ी का विस्तारीकरण कर दिनकर ग्राम सिमरिया तक करना।

सिमरिया स्टेशन पर विभिन्न मांगो को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति गढहरा के द्वारा एक दिवसीय अन्न त्याग सत्याग्रह का आयोजन 3पुणे- दानापुर का विस्तारीकरण कर बरौनी तक किया जाए। दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस, कटिहार- पटना, भागलपुर- मुजफ्फरपुर, सहरसा- राजेंद्र नगर, सियालदह- बलिया का ठहराव अतिशीघ्र दिया जाए और साथ-साथ मोकामा- बेगूसराय और मुजफ्फरपुर- सियालदह का संचालन पुन: शुरू किया जाए। दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के दोनों तरफ के सड़कों पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article