रंगमंच को सशक्त करने के लिए मीडिया हर स्तर पर तैयार रहती है – रूपेश कुमार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में रंगमंच को सशक्त करने के लिए मीडिया हर स्तर पर तैयार रहती है। रंगमंच के विकास में मीडिया के योगदान के मसले पर चर्चा करते हुए कहा कि नए प्रयोग में सावधानी की जरूरत है ताकि रंगमंच बचा रहे।ये बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तहत परिचर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रूपेश कुमार ने कहा। वहीं वरिष्ठ पत्रकार भवेश कुमार ने कहा कि

- Sponsored Ads-

रंगमंच को सशक्त करने के लिए मीडिया हर स्तर पर तैयार रहती है - रूपेश कुमार 2कलाकार रंगमंच के लिए सकारात्मक रूप से कम करें, मीडिया का भरपूर सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि समय में तेजी से बदलाव हुआ है। कम समय में बहुत ज्यादा चीजों की जानकारी लोगों को चाहिए। ऐसी स्थिति में मीडिया भी इस रूप में खबरों को परोस रही है। आगे उन्होंने कहा कि कलाकार और पत्रकार दोनों ही समाज के लिए काम कर रहे हैं। वहीं अध्यक्षता दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वभर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सचिव गणेश गौरव ने किया।

रंगमंच को सशक्त करने के लिए मीडिया हर स्तर पर तैयार रहती है - रूपेश कुमार 3वहीं विषय प्रवेश कराते हुए प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि सोशल साइट के बढ़ते प्रभाव के कारण कहीं ना कहीं रंगमंच को खतरा है ऐसी स्थिति में लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। लोग नाटक देखने आएं इसके लिए लोग को प्रेरित करें। इस अवसर पर दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज,वरिष्ठ पत्रकार बिपिन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार पासवान, डॉ कुन्दन कुमार, सरोज कुमार एवं यदुनन्दन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article