विज्ञान का उपयोग करते समय दिमाग को खुला रखें – राकेश सिन्हा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

वर्तमान समय शिक्षा में विज्ञान और तकनीक का युग है। इस परिस्थिति में विज्ञान का उपयोग करते समय बच्चे दिमाग को खोलकर रखें। दिमाग को चौकीदार बना कर रखें अन्यथा नुकसान होगा । उक्त बातें प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा। उन्होंने कहा आज से 40  वर्ष पहले कंप्यूटर आ चुका है और 40  वर्षों बाद विद्यालय में कंप्यूटर का आना यह सिस्टम के लिए दुर्भाग्य की बात है।

यह विद्यालय एक आदर्श विद्यालय है ।यहां के प्रधानाध्यापक काफी कर्मठ, ईमानदार और योग्य शिक्षक हैं ।शिक्षकों की टीम भी काफी मेहनत और लगन से अपना काम इमानदारी पूर्वक कर रहे हैं ।दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को भी इस विद्यालय से प्रेरणा लेना चाहिए। यहां आने का हमारा तीसरा मर्तबा सौभाग्य है। पूर्व के दिनों में  जब यहां आया था तो यहां का पढ़ाई , छात्रों का अनुशासन देखकर अभीभूत हुआ ।इस विद्यालय में कंप्यूटर की आवश्यकता को महसूस किया। आज 10 कंप्यूटर इस विद्यालय को हमने दिया है ।मुझे खुशी है यहां के बच्चे  की उंगुलियां अब कंप्यूटर के माउस पर होगा।बच्चे आगे चलकर कंप्यूटर में दक्ष होंगे ।आज शिक्षा परीक्षा सब का सब कंप्यूटर पर आधारित है। ऐसे में कंप्यूटर  बच्चों के लिए काफी कारगर साबित होगा ।

विज्ञान का उपयोग करते समय दिमाग को खुला रखें - राकेश सिन्हा 2 उन्होंने विद्यालय भूमि के मलिक समस्तीपुर जिला के समर्था निवासी अजय कुमार से विद्यालय को और भूमि दान देने का आग्रह किया।  उन्होंने सहमति व्यक्त किया। कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार महतो ,बीआरपी मोहम्मद मुनीम आलम , प्रखंड मध्यान भोजन साधन सेवी रंजीत कुमार सिंह सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया ।आगत अतिथियों का स्वागत भाषण एवं मंच संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया ।

जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी  प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने किया ।इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह का स्कूली बच्चों ने एस  एच 55 से विद्यालय तक जोरदार स्वागत किया जिससे वह अभीभूत दिखे ।मंच पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग ,माला वह  सालभेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार, बमबम चौधरी,  सहित दर्जनों ग्रामीणमौजूद थे।

Share This Article