सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

सोमवार को मध्य विद्यालय, बीहट में नौंवें प्रारंभिक दीक्षांत उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। बच्चों के भावपूर्ण निमंत्रण पर विद्यालय पहुंचते ही उन्होंने ‘कलाम दीर्घा’ में बच्चों के योगाभ्यास सत्र का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी हाउस के लीडर, बाल संसद और मीना मंच के सभी विद्यार्थियों के साथ एक घंटे तक ‘बाल संवाद’ किया।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 2इस संवाद सत्र में डॉ सिद्धार्थ ने बच्चों से विद्यालय की विशिष्टताओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। वहीं बच्चों ने भी बेझिझक उनसे उनकी शिक्षा, रुचियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाने के सफर को लेकर प्रश्न पूछे। बाल संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के लिए विषयवार पर्याप्त शिक्षकों की मांग की।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 3साथ ही, भारोत्तोलन, कुश्ती, तैराकी, हैंडबॉल एवं एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षकों तथा नृत्य एवं संगीत के लिए शिक्षकों की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, विद्यालय से पूरब स्थित मछली बाजार के जैविक कचरे से उत्पन्न दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 4बाल संवाद में भाग लेने वाले प्रमुख छात्र-छात्राएँ: वैष्णवी, प्रीति, ऋषिका, रवीश, प्रिया, प्रीति, राधा, अर्णव, छोटे, आकांक्षा आदि।बाल संवाद के उपरांत डॉ सिद्धार्थ ने विद्यालय में कैथी लिपि प्रदर्शनी, विज्ञान एवं भाषा आधारित मॉडल तथा शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 5मुख्य मंच पर आयोजित दीक्षांत उत्सव में कक्षा अष्टम उत्तीर्ण करने वाले 130 विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने की उपाधि प्रदान की गई। साथ ही, शीर्ष 10 विद्यार्थियों के साथ-साथ उत्कृष्ट अनुशासन, मेधा, खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शीर्ष 10 विद्यार्थी (खंड-ए) रैंक अनुसार:

1. प्रीति कुमारी

2. ऋषिका कुमारी

3. कृति कुमारी

4. अर्णव कुमार

5. नैना कुमारी

6. वैष्णवी कुमारी

7. संजना कुमारी

8. निधि कुमारी और गुड़िया कुमारी

9. छोटे कुमार और ऋतुराज कुमार

10. अनुष्का कुमारी

शीर्ष 10 विद्यार्थी (खंड-बी) रैंक अनुसार:

1. रीत कुमारी और अंशु कुमारी

2. राधा कुमारी, रौशनी कुमारी और राधा कुमारी

3. मोनिका कुमारी

4. शिखा कुमारी

5. खुशी कुमारी

6. आकांक्षा कुमारी

7. छोटी कुमारी

8. सुप्रिया कुमारी

9. तेजस्विनी कुमारी

10. मुस्कान कुमारी और हिमांशु कुमार

शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी:

1. अंशिका कुमारी

2. लक्ष्मी कुमारी

3. राधा कुमारी

4. अंकित कुमार

5. प्रीति कुमारी

6. वैष्णवी कुमारी

7. गुड़िया कुमारी

8. प्रिया कुमारी

9. रवीश कुमार

कक्षा अनुशासन में उत्कृष्टता:

1. रिमझिम कुमारी

2. आंशिक कुमारी

3. लक्ष्मी कुमार

विद्यालय व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थी:

1. अर्णव कुमार

2. रविरंजन कुमार 3. रवीश कुमार

इस अवसर पर बिहार सरकार के जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी (बेगूसराय) एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बरौनी) भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 6अपने संबोधन में डॉ सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा “सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा।” उन्होंने मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व एवं शिक्षकों के दिली मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कुशल नेतृत्व और समर्पण का प्रभाव बच्चों के आत्मविश्वास एवं ज्ञान में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है ।

सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा – डॉ एस सिद्धार्थ 7 यहां के बच्चों का कई तरह की गतिविधियों में संलग्न होना और बातों को अभिव्यक्त करने में आत्मविश्वास का होना काफी प्रभावित करने वाला है ।

Share This Article