परिजनों को सूचना मिलते ही मचा कोहराम, साथ ही गांव में मातम छा गया
डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर बिहार यूपी को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी में रविवार की दोपहर एक युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गया। युवक की डूबने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वह आनन फानन में नदी में कूदकर युवक की खोजबीन करने लगे। हालांकि गहरा पानी होने के कारण युवक का कहीं पता नहीं चल सका। युवक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ककरैत गांव निवासी मुन्ना पासवान का पुत्र 23 वर्षीय गोल पासवान के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि युवक कुछ दोस्तों के साथ नदी में पुल से छलांग लगा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर दोनों राज्य की पुलिस पहुंच गई है। बता दें कि कर्मनाशा नदी के एक तरफ उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार का कैमूर जिला पड़ता है। दोनों जिलों को यह नदी जोड़ती है। गौरतलब हो कि कर्मनाशा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर पहुंच गई है।
इधर घटनास्थल पर पहुंचे दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर रंजय कुमार व उनके पुलिस बल की टीम जुटी भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गए। युवक की खोजबीन के लिए दोनों जिले की पुलिस अपने-अपने जिले के एसडीआरएफ टीम को सूचना दे दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे जन सुराज के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि यूपी बिहार सीमा अंतर्गत ककरैत के पास कर्मनाशा नदी में एक 23 वर्ष गोलू पासवान नाम का युवक 4 से 5 दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था।
युवक जैसे ही नदी में छलांग लगाया और वह गहरे पानी में डूब गया। युवक के पिता का नाम मुन्ना पासवान बताया गया है जो उत्तर प्रदेश के ककरैत गांव के निवासी हैं। जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने सीमावर्ती गांव के लोगों से अपील किया है कि वे लोग अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। साथ हीं दोनों राज्य की पुलिस से भी अपील किया कि नदी उफान पर है और इस पर दोनों राज्य की पुलिस विशेष ध्यान देती रहे।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट