युवक हत्या मामले में दोषी को चिन्हित कर आरोपी को जल्द करे गिरफ्तार – विधायक रजनीश कुमार
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट गांव स्थित खेमकरणपुर टोला बन्द पुरानी छोटी रेलवे लाइन के पास पम्पसेट के पास बने एक तालाब से पुलिस द्वारा शव बरामद करते ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष एफसीआई थाना विनीत कुमार ने बताया कि मामले में बीहट गुरदासपुर टोला राजा घर वार्ड नंबर – 28 निवासी गोरेलाल सिंह उर्फ नीरज ने बीते दिन गुरुवार को अपने 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के अपहण की आशंका जताते हुए आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिस आलोक तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में अत्याधुनिक तकनीकी से अनुसंधान एवं छापामारी में मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
जिसके निशानदेही पर उक्त स्थल से मृतक राहुल कुमार का शव बरामद कर लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। वहीं मृतक राहुल कुमार के स्वजन मुकेश कुमार सिंह एवं पंकज सिंह ने बताया कि रस्ते का हमारा पोता राहुल कुमार विगत 24 दिसम्बर के शाम में ही पानी पटाने की बात अपने पिता गोरेलाल सिंह उर्फ नीरज से कहकर डेरा तरफ़ गया था। जिसके बाद से वह वापस लौट कर घर नहीं आया और काफी खोजबीन किए पर उसका कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि संभवतः उसका दोस्त ही उसका हत्या किया है।
पुलिस उसको लेकर आया और उसके बताए जगह से हमारे पोता राहुल कुमार का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक दो भाई सबसे बड़ा था और वह शादी शुदा था। वह अपने पीछे विधवा पत्नी अनमोला कुमारी एवं ढ़ाई वर्ष के दूधमोहा पुत्र अयांश कुमार सहित माता पिता एवं परिजनों को अनाथ बनाकर चला गया। वहीं मृतक राहुल कुमार का बाईक भी किसी ने घर तक पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी दोषियों को पहचान कर जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा दिलाए।
वहीं पुलिस कप्तान मनीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं अनुसंधान में जुट गए और घटना से जुड़े स्थल एवं घटना में संलिप्त संदिग्धों से पूछताछ किया। वहीं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष के निर्देश पर डीएसपी टू पंकज कुमार, इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष बरौनी विकास कुमार रंजन, थानाध्यक्ष एफसीआई विनीत कुमार, चकिया नीरज कुमार चौधरी, जीरोमाइल ओपी प्रवीण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मामले की तफ़्तीश में जुट गए हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट