बेगूसराय में भवन निर्माण के क्रम में चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में भवन निर्माण के क्रम में चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास की है। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के फरदी के रहने वाले मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद शाहिद मारवल पत्थर लगाने का काम करते थे । हाल के दिनों में बेगूसराय में बन रहे एक चौथी मंजिल पर मार्बल पत्थर लगा रहे थे । काम के दौरान वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। जब तक इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तब तक मोहम्मद शाहिद की मौत हो गई।

बेगूसराय में भवन निर्माण के क्रम में चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत 2मौत के बाद परिजनों का रोल रो रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि मकान मालिक ने मोहम्मद शाहिद के परिजनों को हर संभव सहायता किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम  करवाई शुरू कर दी है।

Share This Article