बेना थाना के गिरधरचक में एक किसान,नगरनौसा थाना के मखदुमपुर गांव में महिला,नूरसराय थाना के विशंभरबीघा में महिला, रहूंई थाना के चंदुआरा में किसान गिरियक के इंग्लिश पर एक बच्चे की हुई मौत
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में बुधवार को आसमानी आफत का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह दुखद घटनाएं उस समय हुई जब लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे और अचानक आसमान से आफ़त टूट पड़ी।
पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के दाउदपुर विशंभर बीघा गांव की है जहां खेत में कर रही महिला यशोदा देवी वज्रपात की चपेट में आ गई। वही दूसरी घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई जहां खेत में काम करने के दौरान किसान सीमा देवी की मौत वज्रपात से हो गई। वही तीसरी घटना रहूई थाना के चंदुआरा गांव की है जहां खेत में काम करने के दौरान किसान रामविलास प्रसाद की मौत हो गई।
चौथी घटना चंडी थाना के गिरधरचक गांव की है जहां खेत में मूंग तोड़ने के दौरान किसान गब्बर सिंह की मौत वज्रपात से हो गई।पांचवी घटना गिरियक के इंग्लिशपर गांव की है जहां घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए। जिससे सागर कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा का इलाज चल रहा है।

हालांकि नालंदा जिले में बज्रपात से हुई मौत का आकड़ा प्रशासन के दौरान जारी नहीं किया गया है। एकबार फिर से नालंदा में आसानी आफत का कहर देखने को मिला जहां अलग-अलग इलाके में कुल 5 लोग की मौत हो गई जिसमें दो महिला दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
डीएनबी भारत डेस्क