बेगूसराय में बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव की है। मृतक युवक की पहचान अंबा निवासी बीजो पासवान के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है । 

बताया जा रहा है कि शनिवार को सुजीत कुमार शौच के लिए बलान नदी के किनारे गया था उसी वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुजीत कुमार के गायब होने के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई तब जाकर आज अहले सुबह सुजीत कुमार का शव बलान नदी में लगे जाल में फंसा हुआ पाया गया।

 बेगूसराय में बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2तत्पश्चात परिजनों ने तेघड़ा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Share This Article