डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में मोबाइल पर पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद से नाराज पत्नी ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा गंज की है। मृतक महिला की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा गंज के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी जुली कुमारी के रूप में की गई है।

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका के पति नीतीश कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। और जूली अपने सास और ननद के साथ घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि जूली और पति नितिश कुमार के बीच मोबाइल पर बातचीत हुआ। पति-पत्नी के मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसी से नाराज होकर पत्नी जुली कुमारी ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

फिलहाल इस घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर तेघरा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क