घटना बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 2 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बाढ़ के पानी आने के कारण जहरीले सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 2 की है। मृत महिला की पहचान शादीपुर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले राम सौगारथ पंडित के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है की बाढ़ के पानी घर में प्रवेश कर चुका है जिसके कारण से जहरीले सांप ने महिला को घर में ही डस लिया। उन्होंने बताया कि जहरीले सांप डसने के बाद महिला घर में ही बेहोश हो गई। तभी महिला को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। तभी महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जीत गई है।
डीएनबी भारत डेस्क