प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें – शिवनंदन सिंह

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए – 1 एवं बीएलए – 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें। उक्त बातें बिहार विधानसभा आम चुनाव,2025 के लिए 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राज वाटर पार्क एवं होटल परिसर में गुरुवार को जदयू परिवार द्वारा आयोजित सुशासन की सार आपकी द्वार बीएलए -1 एवं बीएलए – 2 के संयुक्त बैठक में बीएलए को निर्देशित करते हुए बेगूसराय के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा में 313307 मतदाता में 23222 मतदाता का नाम किस कारण से छूटा प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए -2 सहित सभी सक्रिय कार्यकर्ता संबंधित बूथ जाकर नाम जोड़ें। 

प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें - शिवनंदन सिंह 2उन्होंने कहा कि अगर गलत नाम जुड़ गया है तो उसे हटाना है और 18 वर्ष हुए आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम फॉर्म – 6 के माध्यम से जोड़ना है।वहीं बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष तेघड़ा चन्दन कुमार ने किया। तथा संचालन नीरज पटेल ने किया। वहीं बैठक को जिलाध्यक्ष मीडिया सेल मोनू कुमार पटेल,बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी अरुण सहनी, वरिष्ट जदयू नेता रामनरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतों, नगर अध्यक्ष शतीश कुमार, पंकज कुमार, महिला नेत्री प्रेमलता देवी, योगाचार्य गुराकेश साह, अविनाश कुमार, सुनील कुमार एवं प्रखण्ड अध्यक्ष मीडिया सेल तेघड़ा छोटू शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।

प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें - शिवनंदन सिंह 3 इस दौरान सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने संकल्प लिया है कि एक भी सही वोटर छूटेगा नहीं तथा 1 भी गलत वोटर का नाम रहेगा नहीं। आगे उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा में पूर्व से 295 बूथ था जो अब बढ़कर 339 हो गया है। जदयू एक पहली पार्टी है जो पूर्व के सभी 295 बूथों पर बीएलए -1 एवं बीएलए -2  बना दिया है और शेष 44 बूथों पर एक सप्ताह के भीतर बीएलए -1 एवं बीएलए -2 बना देगा। उन्होंने कहा बूथ स्तर कमिटी निर्माण में संप्रदाय, धर्म, जाती, यूथ, महिला सहित सभी की भागीदारी सुनिश्चित किया है। 

प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें - शिवनंदन सिंह 4वहीं प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग देश की संवैधानिक संस्था है जो निष्पक्ष रूप से पुनरीक्षण कार्य कर रही है। माननीय न्यायालय ने जिसपर संज्ञान लेते हुए विपक्षी सहित सभी राजनीतिक दलों को 1 माह का समय देते हुए वैसे 15 मतदाता का नाम जो मृत हो और वह सूची में है, जिसे सौंपे। जिसमें एक सप्ताह बीत चुका है अबतक विपक्षियों ने एक भी नाम की सूची माननीय न्यायालय को नहीं सौंपा है। वहीं जदयू नेत्री सह मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण से आधी आबादी महिलाओं को आत्मबल बढ़ा और समाज में समान सम्मान मिल रहा है। इसके साथ ही महिलाओं को राजनीत में भागीदारी भी दिया है।

 प्रत्येक बूथों पर पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए 2 एकसाथ जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें - शिवनंदन सिंह 5वहीं महिला नेत्री रीना चौधरी ने कहा कि कल तक बच्ची का जन्म लेना परिवार और समाज के लिए अभिशाप था। आज भी परिवार में बच्ची का जन्म लेना अभिशाप नहीं वरदान साबित हो रहा है। यह बदलाव युगपुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। आज बच्ची उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सरकारी गैर सरकारी नौकरी प्राप्त कर देश में विभिन्न सर्वोच्च्य पदों को सुशोभित कर रही है। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी मीडिया सेल धर्मवीर कुमार, सरपंच पिपरा देवस राम प्रकाश महतों, उप सरपंच अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, सौरव कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष, बीएलए -1 एवं बीएलए -2 उपस्थित रहे।

Share This Article