ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों के बैंक खाता सुधार का निर्देश, योजनाओं के लाभ के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाईट भवन, भगवानपुर में शनिवार को प्रखंड के प्रारंभिक, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए लेखापाल अरविंद कुमार शर्मा एवं प्रखंड एमआईएस प्रभारी मिथलेश कुमार ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में कम्पोजिट ग्रांट की राशि, सीआरसी व्यय तथा लंबित डीसी बिल के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सपोर्ट टू प्री-प्राइमरी योजना के अंतर्गत जिन विद्यालय परिसरों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, वहां 29 जनवरी को वार्षिक उत्सव, स्पोर्ट्स मीट एवं बाल मेला आयोजित करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया।
इसके अलावा 31 जनवरी को प्रस्तावित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के सफल आयोजन को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायतवार खेल मैदान की स्थिति की समीक्षा की गई तथा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों के बैंक खाता सुधार का निर्देश दिया गया, ताकि 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही अपार सहित सभी बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
एमडीएम बीआरपी मो. दाऊद आलम ने मेनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन संचालन, रसोईघर की नियमित साफ-सफाई एवं प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पर लाभान्वित बच्चों की संख्या की प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में एचएम रईस, अवधेश, विश्वनाथ, मनोज, श्याम सुंदर, राकेश, रुणा, ऋषि, विश्वजीत, बिपिन, बबीता, अर्पण, संदीप, अरुण, लक्ष्मी सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
