प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर जताई गई कड़ी नाराजगी

DNB Bharat Desk

तेघड़ा। प्रखंड स्तरीय प्रखंड समिति की बैठक  विधायक  रजनीश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षात्मक समीक्षा की गई।  विधायक द्वारा बैठक में बारी-बारी से सभी विभागीय पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं जमीनी स्थिति की जानकारी ली गई।

- Sponsored Ads-

बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। कई आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन की अनुपलब्धता तथा सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जहां-जहां सेविका एवं सहायिका के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सीडीपीओ को निर्देशित किया गया।

प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर जताई गई कड़ी नाराजगी 2नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान विधायक ने संबंधित कनीय अभियंता (JE) को निर्देश दिया कि प्रखंड अंतर्गत सभी नल-जल योजनाएं पूर्ण रूप से सुचारू रहें। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सूचना देने एवं शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।

प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर जताई गई कड़ी नाराजगी 3शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बक्खोटोल विद्यालय में भूमि की कमी के कारण विद्यालय में शौचालय की अनुपलब्धता का मामला उठाया गया, जिस पर विधायक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तेघड़ा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही गौड़ा मुसहरी विद्यालय को टेन प्लस टू में उत्क्रमित करने का अनुरोध किया गया। विधायक ने कहा कि जहां भी टेन प्लस टू विद्यालयों के संचालन में भवन अथवा भूमि की समस्या है, वहां संबंधित विभाग जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों के लिए उपलब्ध अतिरिक्त भूमि की सूची तैयार की जाए। विधायक ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा जहां आवश्यक होगा वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों द्वारा इस बात पर कड़ा विरोध प्रकट किया गया कि अक्सर थाना अध्यक्षों की बैठक में अनुपस्थिति के कारण बैठक की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाती है।

प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर जताई गई कड़ी नाराजगी 4इसी क्रम में अंचल अधिकारी, तेघड़ा की अनुपस्थिति को लेकर भी बैठक में गहरा खेद व्यक्त किया गया।  विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समिति की इतनी महत्वपूर्ण बैठक में अंचल अधिकारी का अनुपस्थित रहना अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित नहीं होता, तो आम जनता की समस्याओं पर उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी, तेघड़ा से बैठक में अनुपस्थिति के कारणों को लेकर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। बैठक में विभिन्न समिति सदस्यों द्वारा अंचल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी आपत्ति दर्ज की गई।

राजस्व विभाग से संबंधित जनसमस्याओं को लेकर समिति सदस्यों द्वारा अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इस पर विधायक ने घोषणा की कि राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु एक अतिरिक्त विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर जताई गई कड़ी नाराजगी 5कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तेघड़ा ने किसानों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं लाभों की जानकारी दी, जिसमें बेबी कॉर्न सहित अन्य फसलों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पिढौली पंचायत के मुखिया  अनुराग द्वारा शिकायत की गई कि कुछ मामलों में कम भूमि वाले या पूर्व से चयनित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ दे दिया जाता है, जबकि वास्तविक किसानों को इससे वंचित रहना पड़ता है। बीज वितरण में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की गई।

बैठक में स्वच्छता अभियान को प्रखंड स्तर पर पूर्ण रूप से लागू करने, राशन कार्ड प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक उपलब्ध कराने तथा जन्म–मृत्यु पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अंत में माननीय  रजनीश कुमार ने कहा कि प्रखंड समिति की बैठकें जनता की समस्याओं के समाधान का एक महत्वपूर्ण मंच हैं। सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं जवाबदेही अनिवार्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता व तत्परता सुनिश्चित की जाएगी।

Share This Article