आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी और संगठन सृजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला के एआईसीसी प्रभारी अमन सिद्धकी ने कहा कि मैं विगत माह से क्षेत्र में चुनाव की तैयारी हेतु भ्रमण कर रहा हूं।

आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 2कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अस्तित्व काल से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं के सघर्ष के कारण कुल नौ बार विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाते हुए विजय का पताका लहराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जेपी लहर के दौरान भी आप लोगों ने इस विधानसभा सीट से स्व रामदेव राय को मुंगेर प्रमंडल का इकलौता विधायक बनाने का काम किया था। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली सीट पर बिहार कांग्रेस ही नहीं बल्कि आलाकमान ने भी इस बार चुनाव की तैयारी हेतु विशेष महत्व देते हुए पंचायत स्तरीय पर्यवेक्षक का टीम बना कर बछवाड़ा विधानसभा में भेजने जा रही है। 

आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 3जो आप लोगों के साथ मिलकर पंचायत के हर वार्ड में कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेंगें। वहीं बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र साहु ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लक्षित हर घर झंडा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं तथा प्रत्येक बूथ पर पूर्व से बनी कमिटी की चरणवार तरीके से बैठक करने,संगठन को धारदार बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं तथा महिलाओं को जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिससे पार्टी अपने लक्ष्य को पूरा कर सके।

आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 4इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले बार गठबंधन के दौरान बछवाड़ा विधानसभा कांग्रेस पार्टी का सीटिंग सीट रहने के बावजूद भी जानबूझकर यह सीट सहयोगी दल द्वारा छीन लेने की शिकायत करने पर विधानसभा प्रभारी ने कहा कि इस बार बछवाड़ा विधानसभा सीट पर टिकट का लड़ाई नहीं है कांग्रेस पार्टी ने इस सीट को टॉप तीन के लिस्ट में रखी है, बस आपलोग संगठित होकर चुनाव जीतने के लिए मजबूती से तैयारी करें।  टिकट की चिंता नहीं करनी है।

आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 5उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर घर पर पार्टी का झंडा लगाने का लक्ष्य रखी है जिसको लेकर पूरे बिहार में हर घर झंडा अभियान चलाया जा रहा है और उसी के तहत बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी हर घर पर दस्तक देकर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाने तथा संगठन में आधी आबादी महिला को भी अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत जगह देते हुए राहुल गांधी के समाजिक न्याय के तहत हर जाति,वर्ग,समुदाय को संगठन में उचित हिस्सेदारी देने का संकल्प लिया गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी व संगठन सृजन को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 2न्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले अपने सभी सीटों पर अभी से ही चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने में जुट चुकी है। चुनाव लड़ने वाले वैसे सभी सीटों पर आलाकमान ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर विधानसभा में भेजी है, जिसको लेकर अपने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव की तैयारी हेतु पुष्पेंद्र साहु को भेजा गया है।  इसलिए आप लोग इनके साथ मिलकर बूथ स्तर पर चुनाव की रणनीति बनाने तथा पूर्व में बनी बूथ कमिटी की बैठक करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। 

बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव अनुपम कुमार अन्नू,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, दिनेश्वर सहनी, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, उपाध्यक्ष निखिल राज, पूर्व मुखिया सीताराम यादव,चन्द्रभूषण चौरसिया, धनेश्वर राय,राम जुगुत राय, जगदीश राय मुन्ना, शेखर चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, राजाराम चौरसिया, सरपंच श्रवण कुमार, चन्द्रकान्त झा,सतीश सिंह,नियामुल, पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा, शशिशेखर राय, यशवंत चौधरी,

बालेश्वर महतो, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, मनोरंजन पासवान,रीता देवी,दायमनि देवी, सुलेखा कुमारी, युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव, प्रदेश युवा सचिव रोहित कुमार, चन्द्रमणि कुमार, अशोक यादव, विवेक तांती, महेंद्र ठाकुर, रामकुमार चौधरी,मो मोख्तार, नंदलाल यादव, प्रदेश युवा महासचिव मितेश पाठक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी बातों को रखा। मौके पर राजेंद्र राय उर्फ नेपाल, रणधीर यादव,सिंघो यादव,वीर बहादुर राय समेत सैकड़ो  कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article