डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता ने किया। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज, अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम,कृषि पदाधिकारी कन्हैया राम, बिस्कोमान प्रबंधक शैलेश कुमार, डीएसओ सुनील कुमार, जीविका से गौरंग कृष्णा, सीडीपीओ अंजली कुमारी समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक आरंभ होते ही जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया।

जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति की बैठक नियमित समय से हीं होता है और बैठक के दौरान सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिस विभाग का शिकायत होगा तो जबाव उस विभाग के पदाधिकारी ही देंगे, जिसके बाद सदन के द्वारा अनुपस्थिति पदाधिकारी के खिलाफ एक अहम निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे पदाधिकारी थानाध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्युत पदाधिकारी तीनों पदाधिकारी का एक एक दिन का वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाय। साथ बिजली विभाग के लापरवाही से लोगों की मौत पर चर्चा किया गया। जनप्रतिनिधियों ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी भवन रहते हुए सेविका के द्वारा निजी भवन में आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाता है, और सरकार द्वारा दिए गये राशि का बंदर बांट किया जाता है, सेविका अपने चहेते लोगों के बीच टीएचआर का वितरण करता है, साथ ही बच्चों के बीच पुर्ण रूप से पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है।
जनप्रतिनिधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पदाधिकारी के लापरवाही के कारण समस्तीपुर जिले में जनप्रतिनिधी रहने के बावजूद फतेहा पंचायत के वार्ड पांच में बेबी कुमारी सेविका के पद पर तथा समस्तीपुर जिले के रहने वाले दादुपुर पंचायत के वार्ड 9 में सुशीला कुमारी सेविका के पद पर कार्यरत है, । जबकि इसके खिलाफ पिछले बैठक में सदन को सूचित किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उर्वरक के सवाल पर प्रतिनिधियों ने कहा कि जब किसान को डीएपी की जरूरत होता है तो यूरिया खाद का आवंटन किया जाता है, अब जब किसान को यूरिया खाद की जरूरत है तो सरकार के द्वारा डीएपी खाद भेजने की बात कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि बताया कि बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में बिस्कोमान के द्वारा खाद वितरण किया जाता है, जबकि चमथा दियारे के लोग खाद से वंचित रह जाते हैं, दुर दराज पंचायत में भी किसानों को खाद मिल सके इसके लिए हर पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच खाद का वितरण किया जाय।
जो पैक्स खाद का उठाव व किसानों के बीच वितरण तथा किसानों के अनाज की खरीदारी नहीं करता है वैसे पैक्स के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतू लिखा जाय। सभी पंचायत में विवाह भवन व प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण से पुर्व हर पंचायत में गैरमजरूआ जमीन चिह्नित किया जाय। उन्होने बताया कि दियारे में डिग्री कॉलेज की स्थापना होती है तो दियारा कटाव व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसलिए प्रखंड मुख्यालय या इस पास के पंचायत में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाय। उन्होने कहा कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर कर्मी के द्वारा दो दो हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जो लोग पैसा देते हैं उनका राशन कार्ड बन जाता है लेकिन जो लोग पैसा नहीं दे पाते हैं उनका राशन कार्ड किसी ना किसी बहाने से रद्द कर दिया जाता है। ऐसे कर्मी पर न्याय संगत कानुनी कार्यवाही की जाया। जनप्रतिनिधियों ने सदन में कहा कि सीएससी बछवाड़ा में काफी दिनों से अल्ट्रासाउंड का सभी सेटअप तैयार है लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया।
जनप्रतिनिधियों के सवाल पर पदाधिकारी ने जबाव देते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड आगामी 14 दिसम्बर से चालू कर दिया जाएगा। राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली करने वाले कर्मी को चिन्हित कर उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, समस्तीपुर जिले के लोग बछवाड़ा में सेविका पद पर नियुक्त हैं उसे जांच कर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही चुनाव के कारण बैठक समय से नहीं किया गया, अब नियमित बैठक किया जाएगा। बैठक के दौरान मुखिया अमरजीत राय, संजय दास,उषा देवी,राम देव सहनी, पंसस मिथिलेश कुमार, सिकन्दर कुमार, कमल पासवान, उर्मिला देवी, राधा देवी, प्रमिला देवी, संधीर रजक, हीना प्रवीण,रंजू देवी समेत आदी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क
