आपके मांग की सिन्दूर तो नहीं लौटा सकता हूं पर परिवार के भरण पोषण के लिए एक सम्मानजनक राशि दिलाने का काम करूंगा – बोगो सिंह
5 लाख नगद दिया मृतक अजीत सिंह के पत्नी पूनम देवी को रिफाइनरी एवं एलएनटी ने मृतक के स्वजनों को देगी 40 लाख रुपया । आश्रित को कैजुअल पर काम और विधवा पत्नी को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपया पैंशन मिलेगा।
5 घंटे तक गेट नम्बर -1 पर शव रखकर उचित मुआवजा देने की मांग। मृतक अजीत सिंह रिफाइनरी में एलएंडटी हाइड्रो कार्बन के एनआरपी में मजदुर के रूप में रिगर का काम करता था।
डीएनबी भारत डेस्क
रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलशोधक कारखाना रिफाइनरी में गेट नम्बर – 4 के पास एलएंडटी हाइड्रो कार्बन के साईट पर लिफ्टिंग बैल्ट टूट जाने के कारण लिफ्टिंग मशीन में रखे लगभग 1400 किलोग्राम वजन का पाईप गिर गया। जिससे पास में काम कर रहे एक रिगर मजदूर की मौत शनिवार को दिन के तड़के साढ़े दस बजे के करीब घटनास्थल पर ही हो गया। घटना की सूचना पाते ही आपदा प्रबंधन एवं मेडिकल टीम मौके पर पहुंच कर पाईप गिरने से ज़ख्मी हुए मजदूर को आननफानन में स्वास्थ जांच के लिए स्थानीय ग्लोकल अस्पताल ले गया।

जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महना गांव वार्ड नंबर – 09 निवासी स्व गंगा सिंह के उम्र क़रीब 52 वर्ष अजित सिंह के रूप में हुई। घटना की भनक लगते ही स्वजनों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ रिफाइनरी गेट नम्बर – 01 पर पहुंच गई। वहीं मृतक अजीत सिंह के शव को मुख्य द्वार पर रखकर उचित मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं मामले में हस्तक्षेप करते हुए सदर एसडीओ अनिल कुमार, सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, स्थानीय विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह , एच आर प्रबंधक मुकेश मिश्रा, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने पहले स्वजनों से मिलकर उनका भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन देते हुए कारखाना प्रबंधक से बात कर उचित मुआवजे दिलाने का काम किया।
उचित मुआवजे में नगद राशि के तौर पर अंत्येष्टि एवं श्राद्ध कर्म के लिए 5 लाख उनके विधवा पत्नी पूनम देवी को दिया। साथ ही ग्रांट किया की 31 दिसम्बर 25 तक 20 लाख रुपया रिफाइनरी और 20 लाख रुपया एलएंडटी देगी। इसके साथ ही विधवा पत्नी पूनम देवी को पैंशन राशि के तौर पर 8 से 10 हजार रुपया आजीवन देगा। इसके अलावा आश्रित पुत्र को कैजुअल के रूप में काम देगी। स्थानीय विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह ने मृतक अजीत सिंह की विधवा पत्नी पूनम देवी से हाथ जोड़कर नम आंखों से कहा की हम आपकी सिन्दूर तो नहीं लौटा सकते हैं पर परिवार के भरण पोषण के लिए सम्मानजनक अनुदान की राशि दिलाने का काम करूंगा।
हम दुःख के इस घड़ी में आपके साथ खड़ा रहूंगा। वहीं परिजन अशोक सिंह ने कहा कि रिफाइनरी में एलएंडटी सहित कई महत्वपूर्ण कम्पनी अपनी कामों को पेटीकॉनटेक्ट के तहत स्थानीय ठेकेदारों को काम देकर कार्य कराती है। जिसमें एलएंडटी हाइड्रो कार्बन ने स्थानीय आलोक सिंह को ठेकेदारी प्रदान कर उससे कार्य करा रही है। जिसमें मृतक अजीत सिंह बतौर रिगर मजदूरी कर रहे थे। तभी सेफ़्टी के टी पीआई इंस्पेक्शन नहीं होने के कारण लिफ्टिंग मशीन का बैल्ट और मशीनों का जॉच नहीं किया गया होगा। जिससे लिफ्टिंग के दौरान यह घटना गेट नम्बर – 4 के समीप लगभग साढ़े दस बजे घटित हुई है।
मौके पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, सदर एसडीओ अनिल कुमार, सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, गणेश शंकर,सुष्मांजलि प्रियतम, राजस्व पदाधिकारी बरौनी, पूर्व जिप सदस्य कॉमरेड अरविंद सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, राजकिशोर सिंह, अमित कुमार , स्थानीय पुलिस के अलावा सैकड़ों की संख्या में सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट