सर्पदंश से 8 वर्षीय किशोर की मौत, परीजनों में मचा कोहराम 

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत में आपस में खेल खेल रहे बच्चों में से एक 8 वर्षीय किशोर को सर्प ढस लिया जीस से उक्त किशोर की मौत हो गई। उक्त किशोर की पहचान गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 7 के बरहारा निवासी राजेश महतो का 8 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में किया गया है।

- Sponsored Ads-

 घटना को लेकर परीजनों समेत ग्रामीणों ने बताया की संध्या में डेड़ा पर खेल रहा था खेलने के क्रम मे झारी से निकलकर सर्प डस लिया और मृतक अमन घटना की जानकारी घर में नहीं दिया! देर रात्रि में जब वह एकाएक वेहोस  होगया तो उसे आनन फानन मे सदर अस्पताल बेगूसराय इलाज के लिए ले गया वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया!

 सर्पदंश से 8 वर्षीय किशोर की मौत, परीजनों में मचा कोहराम  2जानकारी मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया! घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया ।

Share This Article