घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गंगा घाट की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में 3 दिन से लापता युवक का शव गंगा नदी के पानी से पुलिस ने बरामद किया है।वहीं युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।जबकि मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गंगा घाट की है।
मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रा पट्टी गांव के रहने वाले स्वदेशी यादव का पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि पिछले तीन दिन से विक्रम कुमार घर से लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। आज उसका शव पुलिस ने श्रीनगर स्थित गंगा नदी के पानी से बरामद किया है।
परिजनों ने बताया है कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। कैसे इसकी मौत हुई है ।हालांकि पुलिस का कहना है कि स्नान करने के दौरान युवक डूब गया था। जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क