नालंदा: पिछले दो अगस्त से गायब होटल व्यवसाई का शव पानी भरे पईन से बरामद, रुपए लेन देन में हुई है हत्या

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी 24 वर्षीय गिरबल कुमार का शव अपहरण के चार दिन बाद बुधवार को गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर धनायन नदी से बरामद किया गया। शव की गर्दन रेती हुई थी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हुआ। 

परिजनों का आरोप है कि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो गिरबल की जान बचाई जा सकती थी। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। मौके पर सरमेरा, बिंद और अस्थावां थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।गिरबल के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार ने 3 अगस्त को अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। 

नालंदा: पिछले दो अगस्त से गायब होटल व्यवसाई का शव पानी भरे पईन से बरामद, रुपए लेन देन में हुई है हत्या 2उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की रात गिरबल चार दोस्तों के साथ घर के पास पार्टी कर रहा था और देर रात घर लौटने की बात कहकर रुका रहा। इसके बाद से वह लापता हो गया। दोस्तों ने पूछताछ में घटना से अनभिज्ञता जताई। 

वही मृतक के परिजनो ने 4 अगस्त को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और dgp से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी जी थी। उसमें पाली जाने बताया था कि गिरबल ने अपने दो दोस्तों को पांच लाख और डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे। 

Share This Article