डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत के गेहुनी वार्ड संख्या 4 निवासी राजनीति सिंह का 33 वर्षीय पुत्र बिट्टू सिंह का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। मृतक की पत्नी सावित्री देवी व मां उर्मिला देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।इस संबंध में ग्रामीण तन्मय कुमार ने बताया कि बिट्टू सिंह केरला स्थित एक कम्पनी में मशीन आपरेटर था।

विगत 14 अप्रैल को वह केरल में ही सब्जी लाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त कम्पनी अपने खर्च से मृतक का शव गेहुंनी स्थित उसके घर तक पहुंचाया तथा आर्थिक सहायता प्रदान की।शव बुधवार की शाम गेहुंनी गांव पहुंचा था।विदित हो कि मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक को एक 10 वर्ष का पुत्र सानू व एक 4 वर्ष की पुत्री वैष्णवी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में जहां चीख-पुकार मच गई थी वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के पिता राजनीति सिंह पुत्र वियोग में दुःखी थे वहीं बड़े भाई अमरजीत सिंह उर्फ घुरन व मंझले भाई नंदन सिंह भी घटना से पुरी तरह आहत थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक एक वर्ष से केरल में रहता था । पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रंजन सिंह ने घटना पर दुःख जताया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट