डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 4 गाराफसीयारी गांव में शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे में बिना वारीस के ठनका गिरने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से ग्रामीण चिकित्सक डॉ के के विक्रम के यहां कुछ उम्मीद से लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।यह खबर गांव में आग लगने की तरह फ़ैल गई और देखते देखते ही देखते हजारों कि भीर मृत युवक को देखने के लिए जमा हो गई।

युक्त मृत युवक कि पहचान नौला पंचायत के वार्ड नं 4 गारा फसीयारी निवासी राम बाबू पासवान के 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी पासवान के रूप में किया गया है। घटना को लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों ने बताया कि पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी जोर से आकाश में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकी और कृष्ण मुरारी के सामने ठण्का गिरी जिससे तत्क्षण मौके पर ही कृष्ण मुरारी पासवान की मौत हो गई।हम लोगों को लगा कि डॉ के पास ले जाएंगे तो कृष्ण मुरारी की जान बच सकती है। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
ठण्का गिरने से पति की मौत हो जाने से पत्नी कंचन देवी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके सामने दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है। उसके सामने तिन बच्चों सहित सास ससुर की परवरिश बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य समस्याओं का अंबार आंखों की सामने घुमने लगा है। मां उर्मिला देवी और पिता राम बाबू पासवान के सामने बुढ़ापे कि लाठी देखते ही देखते नष्ट हो जाने कि समस्या ने झकझोर कर रख दिया है।वे सिर्फ इतना ही कह पा रहे थे कि ई कि कैलहो हो भगवान। कृष्ण मुरारी पासवान पत्नी कंचन देवी के भरोसे बुढ़े मां बाप के अलावे सोमनाथ 12 वर्ष, श्रुति 10 वर्ष, आयुष 7 वर्ष को छोड़ गया है।
चस्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना पर भगवान पुर थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट