विरोध में नारेबाजी की
डीएनबी भारत डेस्क

अपनी मांगों एवं नगर निगम पर आर्थिक दोहन का आरोप लगाकर आज ऑटो एवं टोटो चालक संघ के बैनर तले ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया तथा विरोध में नारेबाजी की। ऑटो एवं टोटो चालकों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा जबरन रंगदारी की तरह अवैध वसूली की जाती है।
यहां तक की नगर निगम क्षेत्र से बाहर से भी आने वाले वाहनों से जबरन ₹60 से लेकर 120 रुपए तक की उगाही की जाती है जो की सरसर गलत है और इसको लेकर ऑटो एवं टोटो चालक आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे हैं। दूसरी और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा बिना सीजर लिस्ट जारी किए हुए गाड़ी को खींच लिया जाता है वही गाड़ी के पार्ट्स को भी निकाल लिया जाता है जिससे कि ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आलम यह है कि लोग अपनी गाड़ी को छोड़कर प्रदेश मजदूरी के लिए जाने को बिवस है। अगर यही स्थिति रही तो ऑटो एवं टोटो चालक भूखे मरने को बिबस हो जाएंगे। अतः इस पर उचित कार्रवाई की जाए यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आगे आंदोलन और तेज होगा।
डीएनबी भारत डेस्क