डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में महागठबंधन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बंद का आह्वान का मिला-जुला असर प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला । प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित पथ को छोड़ कर प्रखंड क्षेत्र की प्रायः सभी सड़कों पर आवागमन सामान्य रही ।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अवस्थित समसा पीपरा पीडब्ल्यूडी पथ पर लगभग साढ़े तीन घंटे बैठकर सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की।

इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के माध्यम से गरीब लोगों को मतदान से सरकार वंचित करना चाहती है,जिसे महागठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगी। लगभग दस बजे से लेकर डेढ़ बजे तक महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर बैठे रहे, सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया।दोनों तरफ सड़क पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई। वहीं बाजार की सभी दुकानें खुली रही।महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने प्रखंड कार्यालय, बालविकास परियोजना कार्यालय, बैंक आदि को भी बंद कराया।
मौके पर कांग्रेस अतिपीछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद रामसोगारथ साह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, इन्द्रदेव राय, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, मुहम्मद युनुस,भाकपा के अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान , किसान नेता अशोक राय, जिला पार्षद प्रकाशी पासवान,माकपा नेता रामभजन सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव रितेश सिंह,राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर वर्मा, नितिश, दिलिप,जाहिद सहित महागठबंधन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट