बेगूसराय में फुटपाथ दुकान संध ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय मे अपनी विभिन्न समस्यो को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ कें द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया। शहर के हड़ताली चौक पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन मे शहर के बड़ी संख्या फुटपाथ दुकानदार शामिल हुए।जिनके द्वारा अपनी अपनी समस्याओ की धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखा गया। आज आयोजित इस धरना प्रदर्शन मे विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता इसके समर्थन मे धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में फुटपाथ दुकान संध ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन 2इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि शहर के विभिन्न फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण कराया गया उन्हें पहचान पत्र और प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया। इतना ही नहीं उन्हें सरकार की तरफ से पचास हजार तक की लॉन की राशि भी उपलब्ध कराई गई पर दुर्भाग्य की बात यह है कि इन्हें सामान बेचने का स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रदर्शन कर रहे फुटपाथ दुकानदारों ने कहा है कि जब तक उन्हें स्थान मुहैया नहीं कराया जाता तब तक या धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।

बेगूसराय में फुटपाथ दुकान संध ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन 3एक सवाल के जवाब में अतिक्रमण कार्यों ने बताया कि नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन लोगों को बार-बार परेशान किया जाता है सबसे पहले नगर निगम या तय कर ले की अतिक्रमण कारी कौन है उसकी परिभाषा क्या है। फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि शहर में लोगों ने गाड़ियां खरीद रखी है पर उनके पास गेराज नहीं है उनकी गाड़ियां सड़कों पर रहती है। कई दिनों तक गिट्टी बालू सड़को पर गिरा रहता है।सड़क किनारे मॉल और काम्प्लेक्स बनाये जा रहे है उनका जेनरेटर सड़को पर रहता है क्या यह अतिक्रमण नहीं है।

Share This Article