डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में महागठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन के बंद के आह्वान पर बुधवार बंद का असर देखा गया। महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बैंक बैंक बाजार,बछवाड़ा के बैंक डाक घर को बंद कराटे हुए बछवाड़ा बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय को बंद कराते हुए।

रानी एक पंचायत के झमटिया ढ़ाला के समीप एनएच 28 सड़क को जाम कर सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार व केन्द्र सरकार समेत चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिहार बंद के दौरान धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शेखर राय ने किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास,जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार यादव,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव,प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव,धमेंद्र राय,बलराम निषाद,प्रशांत कुमार दीपक,मुकेश मेहता,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी,वरिष्ठ नेता जगदीश राय,सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह,प्रमिला सहनी जिला परिषद,वीणा देवी जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा,राजकुमार चौधरी,नरेश चौधरी,हरेराम महतो,
सीपीएम के अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी, वरिष्ठ नेता उमेश कुंवर कवि,विजय राय,कन्हैया कुमार,वीआईपी के जिला प्रभारी दुलारचंद सहनी, आशा संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीब मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटना चाहती है। यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है इस कार्य से इनका चेहरा सामने आया है।आज देश और राज्य की सरकार पूंजीपतियों के सामने नतमस्तक हो गई है।
पढ़े लिखे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। सभी विभाग में ठेकेदारी प्रथा करके दस से पंद्रह हजार की नौकरी देती हैं। जबकि महंगाई आसमान छू रही है। नौकरी में सही मानदेय नहीं मिलने से युवा अवसाद ग्रसित हो रहे। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने करीब दो बजे धरना प्रदर्शन समाप्त कर एनएच 28 को जाम से मुक्त किया। मौके पर रामुदित यादव,वसी आलम,प्रशांत कुमार सोनू ,संधीर यादव,रवि कुमार,राजकुमार सहनी,रमेश राम,हरेराम पासवान,उपेन्द्र यादव,अनिल राय,शिबू राउत,वीरवल राम,जगदीश पोद्धार,रजनीश कुमार,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट