नालंदा: 70 वी बीपीएससी परीक्षा री एग्जाम को लेकर पचासा मोड पर छात्र युवा शक्ति के छात्र नेताओं ने बख्तियारपुर रजौली सड़क मार्ग को किया जाम

DNB BHARAT DESK

नालंदा-बिहार में 70 वीं बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) परीक्षा के पुनः आयोजन को लेकर छात्र युवा शक्ति का गुस्सा फूट पड़ा है।रविवार को छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बख्तियारपुर-रजौली सड़क मार्ग पर भारी प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। पचासा मोड़ पर बड़ी संख्या में जुटे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की।

- Sponsored Ads-

नालंदा: 70 वी बीपीएससी परीक्षा री एग्जाम को लेकर पचासा मोड पर छात्र युवा शक्ति के छात्र नेताओं ने बख्तियारपुर रजौली सड़क मार्ग को किया जाम 2प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार परीक्षा रद्द होने और री-एग्जाम के फैसले से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। भागन बीघा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने जबरन सड़क से जाम हटवाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है, और यातायात व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है।

नालंदा: 70 वी बीपीएससी परीक्षा री एग्जाम को लेकर पचासा मोड पर छात्र युवा शक्ति के छात्र नेताओं ने बख्तियारपुर रजौली सड़क मार्ग को किया जाम 3प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बीपीएससी अपने फैसले को वापस नहीं लेती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहा है।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।

Share This Article