मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने शुक्रवार दोपहर 12 जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि पुरानी एजेंसी एक माह का वेतन नही दिया और नई एजेंसी 3 माह वित जाने के बाद भी ना तो नियुक्ति पत्र दिया और ना ही 3 महीने से वेतन देने का काम किया है।
एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि आज हमारी स्थिति जिले में मनरेगा मजदूर से भी बदतर हो चुकी है। इन्ही मांगो को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम को ग्यारह सूत्री मांगो का मांग पत्र सौंपा।
अगर हमारी मांगे समय रहते पूरा नहीं होता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे और उसके पहले हम लोग अनिश्चित करें हड़ताल पर भी चले जाएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क