इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चन्द्रमा अशफी भागीरथ सिंह इन्टर कॉलेज खम्हार में एक बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

रविवार को बिहार इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिलाइकाई बेगूसराय की ओर से चन्द्रमा अशफी भागीरथ सिंह इन्टर कॉलेज खम्हार में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रो० राजेन्द्र सिंह ने की जबकि संचालन जिला इकाई के कोषाध्यक्ष प्रो० संजय कुमार सिंह ने की। संघ के जिला संयोजक प्रो० रामाज्ञा प्र० सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक21/07/2025 को सभी वित्त संपोषित संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर संस्थान में रहेंगे और सरकार का विरोध करेंगे।

इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चन्द्रमा अशफी भागीरथ सिंह इन्टर कॉलेज खम्हार में एक बैठक आयोजित 2उन्होंने कहा कि दिनांक 23/07/2025 रोज बुधवार को संघ के आह्वान पर विधान सभा का घेराव एवं घरणा में अधिक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षके तर कर्मचारी शामिल होने के लिए पटना चलेंगे । उन्होंने कहा कि विगत आठ वर्षो का बकाया अनुदान सरकार एक मुस्त दे । साथही अनुदान के बदले वेतनमान दें। पेंसन दे एवं सभी शिक्षण संस्थानों को अधिग्रहण करें । इसी मांगों को लेकर जोर दार प्रदर्शन पटना में किया जायेगा।

इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चन्द्रमा अशफी भागीरथ सिंह इन्टर कॉलेज खम्हार में एक बैठक आयोजित 3इस बैठक में जिला अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह ‘ एम० आर जे डी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० अशोक कुमार सिंह , सदानंद पुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ० रामनंदन सिंह ‘ मेघौल कॉलेज के प्राचार्य प्रो० इन्दु कुमारी संजात कॉलेज के प्राचार्य प्रो० अखिलेश चौरसिया दहिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य धर्मदेव सिंह एमएस कॉलेज के मोहन सिंह ‘ बीहट कॉलेज के प्राचार्य प्रो० उमेश सिंह पूर्व प्राचार्य मोहन सिंह ‘ प्रो० राजकिशोर राय प्रो० केशव कुमार सिंह प्रो० अशोक दास प्रो० प्रेम कुमार भारती ।

इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षेकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चन्द्रमा अशफी भागीरथ सिंह इन्टर कॉलेज खम्हार में एक बैठक आयोजित 4सूर्यकान्त राय पंकज कुमार राजकुमार अरबिन्द पासवान सपूत एवं जिले के सभी वित्तसंपोपित संस्थान के प्राचार्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० चन्द्रशेखर चौरसिया ने जिले  से आए हुए सभी प्राचार्यो शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कार्मियों का स्वागत किया। जबकि प्राचार्य प्रो० रेणु कुमारी ने आये हुए अतिथि यो का धन्यवाद ज्ञापित की ।

Share This Article