डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर में प्रखंड के प्राइमरी,मिडिल व हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि सभी प्रधान मांगे गए सभी प्रतिवेदन ससमय बीआरसी में जमा करना सुनिश्चित करें।

साथ ही शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह के 22 तारीख को जमा करने का निदेश दिया। ई शिक्षाकोष व यू डायस पर स्टुडेंट प्रोग्रेशन करने,विनोबा एप्प को इंस्टाल कर उसका उपयोग करने को कहा। प्रखड के स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जमा करने का भी निदेश दिया गया।
एमडीएम बीआरपी मो.दाऊद आलम ने ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम का प्रतिवेदन अपलोड करने एवं रसोईघर व परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया।मौके पर समावेशी शिक्षा के बीआरपी कमल मौर्य,एमआईएस प्रभारी मिथलेश कुमार,एचएम अशोक कुमार सिंह,नितेश कुमार, शशिनाथ,मनोज,गोपाल,प्रवीण,अमरेंद्र राय, विश्वनाथ साह, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट