17 सितंबर को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए की अपील
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को मुरादपुर में राजद जिला महा सचिव अर्जून यादव के दरवाजे पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो०अफरोज आलम की अध्यझता मे आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से 17 सितबंर 2025 को बिहार के प्रतिपझ के नेता तेजस्वी यादव के बेगूसराय आगमन को लेकर और बीएल ए_2 की नियुक्तियों पर बिचार विर्मस किया गया!
बैठक में नीतिस जी के सरकार में बिहार ‘में व्यवस्था चरमरा गयी है, शराव बंदी के बदले घर -घर में शराव मिलना आम बात होगयी । सरकारी दप्तर मे बैगेर पैसा कोई भी कार्य नहीं होता है। इसलिए नीतिस कुमार की सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव को सरकार बनाने पर वल दिया । पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर यादव ,डा० सूरज यादव, विजय कुमार वर्मा, देवन्द्र ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, बब्लू यादव, मंटून राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे!
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट