डीएनबी भारत डेस्क
ग्राम पंचायत मंझौल 2 के पैक्स गोदाम के प्रांगण में पैक्स से जुड़े हुए आमजन एवं किसान के मुद्दे को लेकर सम्मानित किसान की एक आमसभा बुलाई गई। इसी अवसर पर पैक्स अध्यक्ष धीरज भारती ने कहा कि किसान इस संस्था के धरोहर हैं और सहकारिता विभाग के द्वारा सरकार विभिन्न तरह के सुख-सुविधा किसान के लिए कई महत्वपूर्ण हितकारी, लाभदायक योजनाएँ चलाई जा रही है।

आज इस आम सभा के माध्यम से इन सभी योजनाओं का लाभ किसान को उचित समय पर मिले, इसके लिए गहन रूप से हम सभी कमिटी के सदस्य व पदाधिकारी एक साथ इस आम सभा के माध्यम से कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु प्रयासरत रहेंगे। इसी अवसर पर BCO मनीष कुमार ने कहा कि किसान के लिए हम सभी सरकार के सेवक दिन-रात किसान के बीच जाकर छोटी-छोटी आमसभा के माध्यम से किसानों को सुख-सुविधा पहुंचाने के लिए स्थानीय पैक्स अध्यक्ष एवं उनके कमिटी के सभी सदस्य के साथ व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी से संपर्क कर किसानों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं को लेकर जन संपर्क किया जा रहा है।
आज इसी निमित्त सैकड़ों किसानों के बीच पैक्स से जुड़े हुए अहम जानकारी दी गई एवं जल्द-से-जल्द किसान की समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार, वरिष्ठ नागरिक चंद्रकांत झा उर्फ डुमरी बाबा, मंझौल 2 के सरपंच केशव उर्फ मितुल एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती ने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है। आज सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से मुझे एवं आम किसान को समुचित जानकारी पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष धीरज भारती से मिली है। हम आशा करते हैं किसान से जुड़े हुए मुद्दे को जल्द-से-जल्द पैक्स अध्यक्ष व पदाधिकारी निष्पादन करने का प्रयास करेंगे, जिससे बहुत जल्द सभी किसान को उचित समय पर लाभ मिल सकेगा।
आज के इस आम सभा में किसान से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर गहन रूप से चर्चा हुई एवं पर्यावरण बचाने व स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स से जुड़े हुए पदाधिकारी के द्वारा सैकड़ों पौधे किसान के बीच वितरण किया गया। यह विभाग के द्वारा काफी सराहनीय पहल है। मौके पर अमित कुमार सिंह गप्पू, शंभू सिंह, अशोक सिंह, रौशन सिंह, रामउदय सिंह, रंजीत, लक्ष्मण, राजेश, प्रशांत, फंटूश, मुकुंद, रामबालक सिंह, गौरीशंकर झा, जगदीश सिंह, रामनंदन सिंह, कृष्ण कुमार, पप्पू सिंह, पवन, अरविंद सिंह, ब्यूटी सिंह, उमेश सहनी, कामदेव सहनी, अरविंद ठाकुर आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
डीएनबी भारत डेस्क