जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक सम्पन्न

DNB Bharat Desk

जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी परिवार कल्याण पखवारा के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था।

- Sponsored Ads-

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक सम्पन्न 2जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे इस पखवारा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।

बैठक में सिविल सर्जन द्वारा पखवारा की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि यह पखवारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले की समस्त सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन ऑपरेशनों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ गैर-सरकारी संगठन (NGOs) भी विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे।

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक सम्पन्न 3उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें समय पर परामर्श एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा।

बैठक में पिछले वर्ष आयोजित पखवारा की उपलब्धियों की समीक्षा की गई और श्रेष्ठ कार्यों के उदाहरण साझा किए गए। जिला पदाधिकारी ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों की सराहना की तथा अन्य सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे भी इस वर्ष बेहतर प्रयास करेंगे।

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक सम्पन्न 4सभी विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा समुदाय में भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिये गये। बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी ब्लॉकों में नियमित समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की निगरानी की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में वर्चुअल माध्यम से सभी ब्लॉकों के अधिकारी तथा डॉ. विजय (DIO), DS, DPM, DPC, DAM, DMNE, DCM, DPO (ICDS), CDPO, जीविका DPM, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, पिरामल फाउंडेशन, WHO एवं अन्य संबद्ध विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक सम्पन्न 5जिला पदाधिकारी महोदय ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील की कि वे परिवार कल्याण पखवारा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित न रहकर सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा।

Share This Article