कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जो कमी रह गई थी उसे हमलोग 2025 में पुरा करके रहेंगे
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर प्रखंड के छतौना पंचायत अध्यक्ष चंदिका सिंह एवं केवस निजामत के पंचायत अध्यक्ष बैधनाथ राय के अध्यक्षता में रविवार को बुथ स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में बुथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जो कमी रह गई थी उसे हमलोग 2025 में पुरा करके रहेंगे ओर अश्वमेघ देवी को समस्तीपुर विधानसभा से विधायक बनाकर पटना भेजेंगे ।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय, विधानसभा प्रभारी रीना चौधरी, पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने संबोधित किया ओर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में सभी लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें ओर बुथ कमेटी के कार्यकर्ता से अनुरोध किया कि अपने आप पास के इलाकों में जनसंपर्क चलाते रहे।
इस मौके जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, रविन्द्र ठाकुर, तारिक़ रहमान बाबी ,दयानंद ठाकुर,राम कुमार ठाकुर, नवीन पासवान,बिर्जु कुमार,मोहन सिंह, संजय गिरी,हीरा लाल साह,अमरेन्द्र पांडेय,रजा अहमद, अशोक कुशवाहा,तेज नारायण महतो, धर्मेंद्र कुमार,जय नारायण महतो, रामविलास पौदार, सज्जन कुमार, शुशील कुमार,रामलाल कुमार अशोक कुमार आदि मौजूद रहे
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट