बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मती कार्य में हो रहे विलंब के कारण विद्यालय की सम्पत्ति की हो रही क्षति पर आपत्ति जताई है
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में मंगलवार को उक्त विद्यालय की शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जगतारिणी देवी ने किया। उक्त बैठक में सबसे पहले शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गई जिसके संबंध में प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह के द्वारा सदस्यों को जानकारी दी गई कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य समाप्ति के उपरांत उक्त कार्य में लगे विद्यालय के शिक्षकों के वापस लौटने के बाद पठन पाठन का माहौल बेहतर हुआ है।

उसके बाद विद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री पोषण योजना के क्रम में वर्तन की साफ-सफाई, खाद्यान्न की स्वच्छता तथा मशाला की गुणवत्ता पर सदस्यों ने संतोष जताया तथा विद्यालय में संचालित पोषण योजना के अंतर्गत माह सितम्बर में व्यय की गई राशि का अनुमोदन किया गया। शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में अवस्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का महीनों से चल रहे जीर्णोद्धार में संवेदक द्वारा लापरवाही के कारण हो रहे कच्छप गति से कार्य पर क्षोभ जताया। प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह, अध्यक्ष जगतारिणी देवी व सचिव रुक्मिणी देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय के परिसर में अवस्थित है तथा इसका जीर्णोद्धार का काम महीनो से चल रहा है।
इसके कारण उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का आगे और पीछे दोनों द्वार खुला हुआ है। जिसके कारण उक्त मार्ग से लावारिस पशु व असमाजिक तत्व विद्यालय परिसर में घुस कर झूला,नल,फुल का गमला आदि तोड़ दिया जाता है। विद्यालय परिसर में जहां तहां शौच आदि कर गंदगी फैलाया जाता है। उन्होंने कहा कि रात में असमाजिक तत्व उक्त परिसर में बैठकर मद्यपान आदि करते हैं। जिसके कारण विद्यालय असुरक्षित है।
सदस्यों ने सुरक्षा की दृष्टि से आंगनबाड़ी केंद्र के पास चारदीवारी निर्माण किये जाने की मांग की है। उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष, सचिव के आलावा सदस्य आरती देवी, कविता देवी, रुक्मिणी देवी, हीरा देवी,संजीला देवी, विजय भारती आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट