नितीश कुमार केवल मुख्यमंत्री और विकास पुरुष ही नहीं बल्कि वह समतामूलक समाज के संस्थापक हैं – रुदल राय

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 143 अंतर्गत बरौनी नगर परिषद बरौनी के ग्राम पंचायत राज बारो उत्तरी व फुलवरिया वार्ड 02 में संयुक्त रूप से जदयू बूथ कमेटी का बैठक किया गया। बैठक के अध्यक्षता संयुक्त रूप से अध्यक्षता बारो उत्तरी अध्यक्ष रंजीत महतो और फुलवरिया वार्ड 2 अध्यक्ष शिवनारायण महतो ने किया।एवं संचालन नगर परिषद बरौनी अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि नितीश कुमार केवल मुख्यमंत्री और विकास पुरुष ही नहीं बल्कि वह समतामूलक समाज के संस्थापक हैं।

- Sponsored Ads-

जिसके लिए उन्होंने सभी परिस्थित का सामना करते हुए राज्य में राजकीय कोष से जातीय गणना कराने का काम किया है और यह बात देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2026 में देश भर में कराने जा रहे हैं। वह समाज में सभी वर्ग,धर्मों को लेकर चलने वाले तथा सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास करने वाले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा राज्य की विकास के लिए एनडीए सरकार की प्राथमिकता में है राज्य में औद्योगिक विकास तथा बेरोजगारी दर घटाने और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना। वहीं जदयू नगर परिषद बरौनी अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा सभी समाज के लोगों को न्याय के साथ विकास किया है हमारा नारा है बूथ जीतो विधानसभा जीतो के तहत हम बूथ को मजबूत करेंगे। वहीं विधानसभा प्रभारी सुनील भारती ने कहा बूथ कमेटी को सशक्त और मजबूत करने की बहुत ही आवश्यकता है जिस दिन आप बूथ से चुनाव जीत लीजिए गा उस दिन आप अपने विधानसभा से चुनाव जीत लिजियेगा ।

नितीश कुमार केवल मुख्यमंत्री और विकास पुरुष ही नहीं बल्कि वह समतामूलक समाज के संस्थापक हैं - रुदल राय 2मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी कार्यकाल में बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है , बिहार में समृद्धि आई है और इससे पहले लालू राज में केवल एक परिवार का विकास हुआ था । वहीं जदयू नेता पूर्व मुखिया जफ़र आलम कहा नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार में तो विकास की गंगा बहाए ही और देश में विकास की रौशनी पहुंचाने में पथ प्रदर्शक बनें हैं। मौके पर मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल, जिला उपाध्यक्ष देव कुमार,प्रखंड महासचिव अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, संजीव उर्फ़ टुल्लू, प्रदीप मालाकार, सुरेंद्र कुमार, नवल महतो एवं सदर आलम सहित अन्य उपस्थित थे

Share This Article