बेगूसराय वीरपुर से लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत में अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास से पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।जिसकी पहचान वीरपुर गांव निवासी बब्लू सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ सोहन के रूप में की गई है।वह वीरपुर बाजार के चर्चित गल्ला व्यवसायी पृथ्वीचंद्र चौधरी को दुकान पर से अपहरण कर हत्या करने के मामले में भी नामजद आरोपी था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर से लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार 2इसके अलावा भी उसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि  वह अपराधी अपने हाथ में देशी कट्टा लिये किसी पर हमला करने की फिराक में घुम रहा है।उक्त सूचना के सत्यापन व जांच करने हेतु संध्या गश्ती के पदाधिकारी अजय कुमार व स्वयं थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ वहां पहुंचे ही थे कि पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति सड़क के तरफ से भागने का प्रयास कर रहा था।

बेगूसराय वीरपुर से लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार 3जिसे पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी कट्टा व उसमें लगे जिंदा कारतूस बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए गए अपराधी की आपराधिक इतिहास भी रहा है।जिसे आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article