डीएनबी भारत डेस्क
पुलिस डाल-डाल पर तो शराब माफिया पात-पात यह कहावत वीरपुर थाना क्षेत्र में चरितार्थ हो रहा है।यहां तो शराब माफिया दिन दोगुना रात चौगुना शराब के कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है।राज्य सरकार की पुलिस कभी-कभी देशी व विदेशी शराब बरामद कर टास्क पूरी कर लेती है।

छोटे-छोटे शराब कारोबारी कभी कभी पुलिस के हत्थे चढ़ भी जाते हैं ।इसी कड़ी में पुलिस ने वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी विदेशी शराब कारोबारी 25 वर्षीय राम शरण यादव को 17 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह रामाधार यादव का पुत्र बताया गया है।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वह शराब की खरीद बिक्री कर रहा है।
सूचना संकलन को लेकर पहुंची पुलिस ने उसे 180 एमएल के 80 पीस ऑफिसर चॉइस फ्रूटी व ऑल सीजन गोल्डन की कंपनी के 180 एमएल के 15 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।कुल 17 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।अब सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में देशी,विदेशी शराब व सूखा नशा करने के लिए कई मादक पदार्थों की धड़ल्ले से खरीद बिक्री की जा रही है।
लेकिन इस पर अब तक अंकुश क्यों नहीं लग सकी है।राज्य सरकार के तरफ से तो ग्राम स्तर पर ग्रामीण पुलिस व ग्राम रक्षा दल की टीमें भी गठित है।इसके बावजूद यह कारोबार बढ़ चढ़कर बोल रहा है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट