डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अध्यादेश लगते हीं वीरपुर थाना की पुलिस एक्टीभ मुड़ में काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने विभिन्न कांडों के 5 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि की थाना कांड संख्या 40/12 वीरपुर पश्चिम पंचायत के इन्द्र देव साह, झल्लू साह, सत्यनारायण साह को । थाना कांड संख्या 157/22 वीरपुर पश्चिम के ही सोनू कुमार को। थाना कांड संख्या 112/23 के मैदा भवन्नगामा से मोहम्मद हदिश को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट