डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष सह वार्ड नं 7 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पासवान की दबंगई के चलते एक ही समुदाय के बीच दो दिनों तक हुए जमकर मारपीट में जहां पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।

दोनों तरफ से आए आवेदन के आलोक में थाना अध्यक्ष ने मामला दर्ज करते हुए। त्वरित कार्रवाई में आधा दर्जन लोगों को गिरफतार कर लिया है। थाना पर मौजूद पीड़ित भोला कुमार ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि विवेक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। साथ में अन्य तीन लोग भी घायल हैं।भोला कुमार ने यह भी पुलिस को बताया कि भोला पासवान चौक पर मंगलवार को सिकरेट पिने बाइक से गया था।
जहां धर्मेन्द्र पासवान समेत परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर लाठी दण्डा से जमकर मारपीट कर गंभीर हालत बना दिया। जिससे उसका इलाज बेगूसराय में चल रहा है । आज बुधवार को जब हम भोला कुमार चौक पर सब्जी खरीदने गये तो पुनः सहुरी पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष सह वार्ड नं 7 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार ने अपने परिवार जनों को साथ लेकर मार पीट करने लगा।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से हुए मारपीट के मामले में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में मामला दर्ज करते हुए छः लोगों को गिरफतार किया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट