डीएनबी भारत डेस्क
राजद के पुराने एवं दिग्गज नेता एवं बक्सर सांसद सुधाकर के पिता जगता नंद सिंह का अपने गृह जिला कैमूर जिला के मोहनिया में पुरजोर विरोध,लोगों ने उनके साथ उनका बेटा डॉ पुनीत सिंह पर महाराणा प्रताप कॉलेज पर कब्जा करने एवं शिक्षकों के के सहयोग से छात्रों से अवैध पैसा वसूली करने का लगाया आरोप,

विरोध में फूंका पुतला जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे,वहीं धरना प्रदर्शन पर मौजूद मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज बचाव समिति के अध्यक्ष विकाश कुमार, एवं स्थानीय वार्ड सदस्य राहुल सिंह एवं स्थानीय विनय सिंह ने बताया कि इस कॉलेज का निर्माण स्व डॉ श्याम सुंदर सिंह के द्वारा शिक्षा संस्थान के द्वारा दे दिया गया था जिसको निर्माण भी कराया गया, लेकिन अब इस पर कुछ लोगों द्वारा अपने पावर का फायदा उठाकर कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है।
उन्होंने राजद नेता जगतानंद सिंह और उनके बेटे डॉ पुनीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने राजनीति के तहत मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रिंसिपल महातीम सिंह और शिक्षक डॉ लक्ष्मण सिंह के सहयोग से और उनकी मिली भगत से एमपी कॉलेज पर कब्जा करना चाहते हैं।
यहीं नहीं इनकी मिली भगत के कारण बीएड के एक 100 छात्रों से 15 सौ के हिसाब से 15 लाख रुपए लिया गया है जो पैसा डॉ लक्ष्मण सिंह पॉकेट मनी बनाकर गबन कर लिए हैं, यही नहीं प्रैक्टिकल के नाम पर भी इनके द्वारा छात्रों से दो से ढाई लाख रुपए का गमन कर लिया गया है।इसी के विरोध में आज हम लोगों ने जगता नंद सिंह और उनका बेटा पुनीत सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल महातीम सिंह और शिक्षक लक्षण सिंह का धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किए हैं।
इसलिए हमारी मांग है कि छात्रों से फीस और प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली बंद किया जाए, यही नहीं इस शिक्षा संस्थान में कुछ अपराधिक किस्म के लोग भी अपना इंटरटेनमेंट कर रहे जिसके वजह से पुनीत सिंह एमपी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।अगर ऐसा ही हाल रहा तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे और जरूरत पड़ी तो कॉलेज में ताला बंदी भी करेंगे, लेकिन इस कॉलेज को राजनीतिक हाथों में नहीं जाने देंगे।
कैमूर भभुआ संवाददाता देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट