जिला परिषद भवन में बिना अनुमति के हुआ बीजेपी विधानसभा कार्यशाला की बैठक, बीजेपी कार्यकर्ताओ पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज

DNB Bharat Desk

कैमूर-बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हर जिले में विधानसभा कार्यशाला का आयोजन करवा रही है ऐसे में कैमूर में भी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर सोमवार को मोहनिया विधानसभा में विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मोहनिया की विधायक एवं मंत्री संतोष सिंह और सैकड़ो के तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था यह कार्यक्रम जिला परिषद के मोहनिया स्थित जगजीवन भवन में किया गया था

- Sponsored Ads-

 जिला परिषद भवन में बिना अनुमति के हुआ बीजेपी विधानसभा कार्यशाला की बैठक, बीजेपी कार्यकर्ताओ पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज 2यह भवन जिला परिषद कैमूर के अंतर्गत आता है और इस भवन का एक दिन का किराया 56000 रुपए है लेकिन बीजेपी के लोगों ने बिना अनुमति के इस भवन में कार्यक्रम को आयोजित करवाया और जिला परिषद नाजीर से बिना रसीद कटवाए और पैसे जमा किए कार्यक्रम कर कर भाग गए और साथ में दरवाजे को तोड़ते हुए सफाई कर्मियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है इसे लेकर मोहनिया थाने में जिला परिषद नाजीर के द्वारा लिखित में बीजेपी के कार्यक्रम प्रभारी पर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है

जिला परिषद भवन में बिना अनुमति के हुआ बीजेपी विधानसभा कार्यशाला की बैठक, बीजेपी कार्यकर्ताओ पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज 3वही इस पूरे मामले पर जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने बिना अनुमति के जिला परिषद भवन में कार्यक्रम कराया और पैसे भी नहीं दिए जिला परिषद भवन का एक दिन का चार्ज 56000 है जिसकी राशि जिला परिषद के कोष में जमा होती है ना ही नाजीर के द्वारा रसीद काटी गई और ना ही अनुमति ली गई। जबरदस्ती इन लोगों ने कार्यक्रम को करवाया मेरे सफाई कर्मियों के साथ मारपीट भी किया साथ में जिला परिषद भवन के जो संपत्ति को नुकसान पहुंचा वह अलग है गेट तोड़े और उनके विधायक के द्वारा यह भी कहा गया कि हम लोग पैसा नहीं देंगे जो करना है कर लो ।

जिला परिषद भवन में बिना अनुमति के हुआ बीजेपी विधानसभा कार्यशाला की बैठक, बीजेपी कार्यकर्ताओ पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज 4वही इस पूरे मामले पर मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने विधायक संगीता कुमारी पर और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मनमानी ढंग से तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करते हुए अंदर घुसे और कार्यक्रम को करवाया जबकि जिला परिषद ने इस भवन को अपने मत से बनवाया है और समिति में 56000 किराया की राशि को पास कराया है जो भी इस भवन में कार्यक्रम करेगा उसे जिला परिषद कार्यालय को ₹56000 राशि देना होगा लेकिन इन लोगों की यह गुंडागर्दी है इन लोगों ने जबरदस्ती यह कार्यक्रम करवाया और विधायक का कहना है कि मेरे विधानसभा में ही आता है तो हम पैसा नहीं देंगे जो करना है वह आप लोग कर लीजिए ।

जिला परिषद भवन में बिना अनुमति के हुआ बीजेपी विधानसभा कार्यशाला की बैठक, बीजेपी कार्यकर्ताओ पर मारपीट का आरोप एफआईआर दर्ज 5वही इस मामले पर बीजेपी प्रभारी दुर्गेश चौबे ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष राजनीति कर रही हैं हम लोगों ने किसी के साथ मारपीट नहीं किया है वही बार-बार सवाल पूछे जाने पर प्रभारी कहीं ना कहीं महत्वपूर्ण सवाल पर जवाब देने से बच रहे है हालांकि बीजेपी के तरफ से एक  रुपया भी किराया नहीं दिया गया है अभी तक

अब देखने वाली बात ही होगी कि कैमूर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है लेकिन जिला परिषद के बिना अनुमति के कार्यक्रम को करना कहीं ना कहीं बीजेपी के लोगों पर सवाल खड़ा करता है ?

Share This Article