समस्तीपुर: सरायरंजन थाना प्रभारी द्वारा राजद कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा का आरोप, न्याय नहीं मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 से आ रही है जहां गोपाल ईश्वर पिता रामानंद ईश्वर ग्राम शेरपुर नर्सारी नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 14 के ऊपर शिवशंकर महतो पिता रामभरोश महतो नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 14 द्वारा झूठा मुकदमा दायर कराया जाता है कि मैं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे लेकर आ रहा था कि रास्ते में नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 15 स्थित चमारटोली में 20,000/- रुपया पिस्टल के दम पर छीन लिया।

- Sponsored Ads-

लेकिन जब मीडिया टीम वहां पहुंची तो ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई घटना यहां घटित ही नहीं हुई जब सरायरंजन थाना के ए एस आई धनंजय कुमार जांच करने पहुंचे तो उन्हें भी हमलोगो ने कहा कि ये मुकदमा झूठा है फिर भी गोपाल ईश्वर पे झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया।

समस्तीपुर: सरायरंजन थाना प्रभारी द्वारा राजद कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा का आरोप, न्याय नहीं मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी 2वार्ड 15 के सभी जनता राजद के समर्थक हैं और शिवशंकर महतो का सांठ गांठ विजय चौधरी के साथ है, यहां बबलू एक्ट चलता है इसलिए गोपाल ईश्वर के ऊपर झूठा मुकदमा 153/25 दायर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा अगर उचित न्याय नहीं मिला तो हम आन्दोलन करेंगे।

Share This Article