डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 से आ रही है जहां गोपाल ईश्वर पिता रामानंद ईश्वर ग्राम शेरपुर नर्सारी नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 14 के ऊपर शिवशंकर महतो पिता रामभरोश महतो नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 14 द्वारा झूठा मुकदमा दायर कराया जाता है कि मैं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे लेकर आ रहा था कि रास्ते में नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 15 स्थित चमारटोली में 20,000/- रुपया पिस्टल के दम पर छीन लिया।

लेकिन जब मीडिया टीम वहां पहुंची तो ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई घटना यहां घटित ही नहीं हुई जब सरायरंजन थाना के ए एस आई धनंजय कुमार जांच करने पहुंचे तो उन्हें भी हमलोगो ने कहा कि ये मुकदमा झूठा है फिर भी गोपाल ईश्वर पे झूठा मुकदमा दायर कर दिया गया।
वार्ड 15 के सभी जनता राजद के समर्थक हैं और शिवशंकर महतो का सांठ गांठ विजय चौधरी के साथ है, यहां बबलू एक्ट चलता है इसलिए गोपाल ईश्वर के ऊपर झूठा मुकदमा 153/25 दायर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा अगर उचित न्याय नहीं मिला तो हम आन्दोलन करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क