शादी के नौ दिन बाद विदाई में बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज में मिली बाइक से हुई थी विदाई, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में सोमवार देर रात्रि बाइक सवार एक नव विवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। नौ दिन पहले ही लड़की की हुई थी शादी ।विदा करा लड़का ले जा रहा था लड़की को ससुराल  ।जिस बाइक से विदा करा लड़का ले जा रहा था, वो दहेज में मिली थी। 

शादी के नौ दिन बाद विदाई में बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज में मिली बाइक से हुई थी विदाई, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 2घटना समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक   की है जहां नवविवाहिता बाइक से अपने पति के साथ ससुराल देसरी सनजात जा रही थी ।उसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई ।मृतका की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र मधुबन वार्ड आठ निवासी दीप नारायण सहनी की 18 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई ।जो अपने पति विकास सहनी के साथ ससुराल जा रही थी ।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

शादी के नौ दिन बाद विदाई में बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज में मिली बाइक से हुई थी विदाई, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 3वही लड़की के मायके वालों ने हत्या कर ऑन लड़के  पर लगाया ।उसी आधार पर पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । लड़की के पिता का बताना है कि 22 जून को शादी हुई थी लड़की की विदाई भी कर दिए थे लेकिन चार दिन रहने के  बाद चौथारी करने लाए । 

शादी के नौ दिन बाद विदाई में बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज में मिली बाइक से हुई थी विदाई, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 4लेकिन वहां चार दिन रही उसी दौरान उसके साथ मारपीट किया गया था । कल विदा करने के लिए जिद करने लगा तो उसे विदा करने के बाद 1 घंटा बीत जाने के बाद इधर से ही फोन किए तो वो सड़क दुर्घटना में मौत की बात बताया लेकिन गाड़ी और लड़के को कहीं खरोंच तक नहीं आया ।मुझे लगता है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है ।

Share This Article