बिजली करंट की चपेट में आने से स्वच्छता कर्मी की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया घंटों सड़क जाम

DNB Bharat Desk

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक स्थित मानोपुर मुशहरी टोला में एक स्वच्छता कर्मी की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गया। मृतक की पहचान स्वर्गीय सियाराम सदा का 38 वर्षीय पुत्र अशोक सदा के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । पत्नी ममता देवी सहित अन्य परिजन का रो रोकर हाल बुरा था।

- Sponsored Ads-

बिजली करंट की चपेट में आने से स्वच्छता कर्मी की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया घंटों सड़क जाम 2आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाकर  मालती पीपरा पीडब्ल्यूडी पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।  सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई महेश प्रसाद व अन्य पुलिस बल के साथ  जामस्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आक्रोशित लोग बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत के कारण मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। लोगों का कहना है कि बिजली का तार जहां तहां सड़क पर गिरा हुआ है लेकिन बिजली विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है।

बिजली करंट की चपेट में आने से स्वच्छता कर्मी की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया घंटों सड़क जाम 3घंटों मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीण जाम स्थल से हटे तब जाम हटा तथा आवागमन बहाल हुआ।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उक्त वार्ड का स्वच्छता कर्मी था तथा अन्य दिनों की भांति गुरुवार को भी सुबह में कचरा ठेला पर लादकर गांव से बाहर गड्ढा में निस्तारण कर वापस गांव आया था तथा फिर से कचरा उठाने के लिए ठेला घुमा रहा था तभी पास खड़े बिजली खंभे से जुड़ा अर्थिंग तार में उसका ठेला सट गया और वह बिजली की चपेट में आ गया तथा उसकी मौत हो गई। मृतक को 5 पुत्री है।अब परिवार का भरण-पोषण तथा पुत्री की शादी का भार उसकी पत्नी ममता देवी पर आ गया है।

Share This Article