समस्तीपुर के भगीरथपुर में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर  थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव के पास भीषण आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जन भर घर  धू-धू कर जलने लगी।

समस्तीपुर के भगीरथपुर में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख 2देखते ही देखते आग की लपटें पीछे स्थित मवेशी के फूस के मकान तक पहुंच गईं, जिससे एक दर्जन  मवेशी भी जलकर पूरी तरह जल गया।वही सभी घरों में रखा सामान, गैस सिलेंडर, उपकरण आदि जलकर नष्ट हो गए। वहीं  घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी जल गया। इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

समस्तीपुर के भगीरथपुर में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख 3आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू में नहीं लाया जा सका। सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना मथुरापुर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग किस कारण लगी ये स्पष्ट नही हो सका।

समस्तीपुर के भगीरथपुर में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख 4इधर कल्याणपुर थाना अध्यक्ष  ने बताया कि घटना के बाद अग्निशमन दल को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, इस मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके।

Share This Article