समस्तीपुर: पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के युवक विश्वजीत कुमार ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे दरभंगा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विश्वजीत की मौत के बाद उसके मोबाइल से मिले एक वीडियो ने मामले को सनसनीखेज बना दिया है।

- Sponsored Ads-

इसमें युवक ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए मौत को गले लगाने की बात कह रहा है। विश्वजीत ताजपुर के सारंगपुर निवासी दिलीप कुमार राय का पुत्र था।विश्वजीत ने जहर खाने से पहले अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मेरी सास, मेरी पत्नी और अन्य ससुराल वाले मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। पांच साल से पत्नी की प्रताड़ना से मैं डिप्रेशन में हूं और अब मरने जा रहा हूं। मेरे नाम की जमीन-जायदाद सिर्फ मेरे मां-बाप की हो।

समस्तीपुर: पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो 2देश में ऐसा कानून नहीं बने जिसमें केवल महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाए। परिजनों के अनुसार, 11 जनवरी को पत्नी के बुलाने पर विश्वजीत बिथान थाना क्षेत्र स्थित ससुराल गया था। वहां से देर रात घर लौटा। घर पर केवल उनकी मां मौजूद थीं। अगले दिन वह घर के पास सड़क पर बेहोश पाया गया। पहले उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया,लेकिन हालत बिगड़ने पर 19 जनवरी को उसे लहेरियासराय के बेंता चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहाँ देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इंद्रजीत ने मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल से मिले वीडियो को पुलिस ने अहम साक्ष्य माना है।

Share This Article