डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के बलान नदी में स्नान करने के दौरान 13 वर्षीय एक बालक डूब गया। बालक की पहचान रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी प्रमोद सहनी का 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार हुई है। लेकिन देर शाम तक बालक का शव बरामद नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रसीदपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी बालक अपने दोस्तों के साथ रसीदपुर पुल घाट में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया और उक्त बालक गहरे पानी में चला गया और डूब गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बालक डुब गया। बालक के डुबते ही बालक के दोस्तों ने घटना की सूचना आस पास के लोगो को दी।घटना की सूचना मिलते ही आस पास के जुट गए। स्थानीय लोग बालक के शव का खोजबीन करने लगा।

लेकिन बालक के शव का कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया। वही पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ टीम को दिया गया। लेकिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
डीएनबी भारत डेस्क