घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सास और ननंद से तंग आकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव की है। मृत महिला की पहचान पिढौली गांव के रहने वाले हरेराम पासवान की पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक का रुक्मिणी देवी के चाचा ने बताया है कि ससुराल में सास ननंद के द्वारा लगातार रुक्मणी को तंग तबाह करते रहती थी। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुआ। लेकिन मानने को तैयार नहीं था। एक बार फिर मंगलवार को सास और ननंद के द्वारा रुक्मणी के साथ गाली गलौज और मारपीट किया। इससे आहत होकर रुक्मणी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया है कि जहर खाने के बाद रुक्मणी के ससुराल वाले सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क