हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा,351 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क


बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव में माधवाचार्ज जी महराज के नेतृत्व हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के दौरान 351 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा के दौरान बैड बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. कलश शोभा यात्रा को लेकर कुंवारी कन्याएं समेत ग्रामीणों ने मुरलीटोल गांव स्थित पूजा स्थल से भक्ति गीत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के रास्ते झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचा.

- Sponsored Ads-
हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा,351 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग 2

जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ करते हुए कलश संकल्प के साथ ही कलश लेकर वापस मुरलीटोल पूजा स्थल पहुंचा.शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के द्वारा भक्ति गीतों व जयकारे से पुरा इलाका गुंजायमान रहा.शोभा यात्रा के दौरान माधवाचार्ज जी महराज ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ साथ हनुमान जी के प्रतिमा का अनावरण होना है, जिसको लेकर कुंवारी कन्याओं के द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाला गया है.

हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा,351 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग 3

27 अप्रैल से लेकर 3 मई तक श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ सात दिनों तक रामायण पाठ किया जाएगा. इस के दौरान सात दिनों तक पूजा पाठ के साथ भजन-कीर्तन व दुर दराज से आये हुए साधु संतों के द्वारा प्रवचन किया जाएगा. श्रीमद्भागवत कथा के दौरान प्रतिदिन रामायण पाठ के साथ साथ शाम छह बजे से दस बजे रात्री तक श्रीमद्भागवत कथा किया जाएगा.

हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा,351 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग 4मौके पर आचार्य विद्यानंद मिश्र,पुजारी पप्पु पोद्दार,मृत्युंजय कुमार व नव दुर्गापूजा समिति मुरलीटोल के सदस्य मनोज चौधरी,विट्टु पोद्वार,गणेश पंडित,सुजीत कुमार,दीपक कुमार,वंदन पोद्दार,शिव योगेन्द्र पंडित,सुभम कुमार, आषुतोष कुमार,विजय शंकर दास, जगदीश पोद्दार समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे.

Share This Article